like on facebook

http://www.revenuehits.com/lps/v41/?ref=@RH@xtHpPFLBj23YDt1uJWgcFQ

Sunday, June 28, 2015

मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक by dr. kumar viswas

मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक 
मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक
रोज आता रहारोज जाता रहा
तुम ग़ज़ल बन गईगीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा
जिन्दगी के सभी रास्ते एक थे
सबकी मंजिल तुम्हारे चयन तक गई
अप्रकाशित रहे पीर के उपनिषद्
मन की गोपन कथाएँ नयन तक रहीं
प्राण के पृष्ठ पर गीत की अल्पना
तुम मिटाती रही मैं बनाता रहा
तुम ग़ज़ल बन गईगीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा
एक खामोश हलचल बनी जिन्दगी
गहरा ठहरा जल बनी जिन्दगी
तुम बिना जैसे महलों में बीता हुआ
उर्मिला का कोई पल बनी जिन्दगी
दृष्टि आकाश में आस का एक दिया
तुम  बुझती  रहीमैं  जलाता  रहा
तुम ग़ज़ल बन गईगीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा
तुम चली गई तो मन अकेला हुआ
सारी यादों का पुरजोर मेला हुआ
कब भी लौटी नई खुशबुओं में सजी
मन भी बेला हुआ तन भी बेला हुआ
खुद के आघात पर व्यर्थ की बात पर
रूठती तुम रही मैं मानता रहा
तुम ग़ज़ल बन गईगीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा
मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक
रोज आता रहारोज जाता रहा 
--Kumar Vishwas
********************************************

No comments:

Post a Comment